England win toss, bat first, James Vince, Moeen Ali included, Afghanistan came into the World Cup with a lot of expectations, there was music to their movements, there was purpose in the way they played their cricket and there was something vibrant about their players. Well, the things were there, it might still be there, but they have no results to show.
विश्व कप 2019 में मंगलवार को खेले जा रहे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मतलब अफगानिस्तान पहले गेंदबाजी करेगा। दोनों ही टीम में कई अहम बदलाव किए गए हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान पहली जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा। दूसरी बार विश्व कप में खेल रही अफगान टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड से हार चुकी है।
#WorldCup2019 #ENGvsAFG #EoinMorgan #GulbadinNaib